Sunday, 8 February 2015
बेटिया बचाओं, बेटिया पढ़ाओ
बेटिया बचाओं, बेटिया पढ़ाओ
![]() |
बेटी बचाओ |
देश की सरकार भी अब तो यह अभियान चला रही है,
बेटिया बचाओ बेटिया पढ़ाओ की जनता से गुहार लगा रही है,
बेटिया है अनमोल बेटियों का समझो मोल,
इस बात का महत्व आमजन को समझा रही है"
नारी शक्ति के महत्व को देश के पीएम भी मान चुके,
तभी तो देश के विकाश में नारी के योगदान को बड़ा रहे है"
गर बेटिया ना होंगी जरा समझो देश के लोगो,
बहूँ कहा से लाओगे ये बात समझा रहे है,
पुरातन काल से ही जिन बेटियो ने बडाया हो देश का मान,
नव भारत निर्माण में भी बेटीओ की जरुरत दर्शा रहे है,
घर की चौखट से देश की सरहद तक अब तो बेटी की गूंज है,
बेटिया बचेगी जब तभी मानव सभ्यता महफूज है"
गर बचाओगे बेटीयो को व शिक्षा का दोगे ज्ञान,
तब महकेंगी बेटिया व देश का बढ़ाएगी स्वाभिमान"
बेटिया होंगी तब सुरक्षित तब देश भी चेहकेगा,
बेटिया बचाओ,बेटिया पढ़ाओ का सन्देश जब घर घर में महकेगा,घर घर में महकेगा"
बेटिया बचाओ बेटिया पढ़ाओ की जनता से गुहार लगा रही है,
बेटिया है अनमोल बेटियों का समझो मोल,
इस बात का महत्व आमजन को समझा रही है"
नारी शक्ति के महत्व को देश के पीएम भी मान चुके,
तभी तो देश के विकाश में नारी के योगदान को बड़ा रहे है"
गर बेटिया ना होंगी जरा समझो देश के लोगो,
बहूँ कहा से लाओगे ये बात समझा रहे है,
पुरातन काल से ही जिन बेटियो ने बडाया हो देश का मान,
नव भारत निर्माण में भी बेटीओ की जरुरत दर्शा रहे है,
घर की चौखट से देश की सरहद तक अब तो बेटी की गूंज है,
बेटिया बचेगी जब तभी मानव सभ्यता महफूज है"
गर बचाओगे बेटीयो को व शिक्षा का दोगे ज्ञान,
तब महकेंगी बेटिया व देश का बढ़ाएगी स्वाभिमान"
बेटिया होंगी तब सुरक्षित तब देश भी चेहकेगा,
बेटिया बचाओ,बेटिया पढ़ाओ का सन्देश जब घर घर में महकेगा,घर घर में महकेगा"
रचनाकार-- दीपक फुलेरा (खटीमा)
सन्देस -- (सेव द गर्ल,एजुकेट द गर्ल)
सन्देस -- (सेव द गर्ल,एजुकेट द गर्ल)
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment