Sunday, 22 February 2015
नए अंक की काव्य रचना
शुभकामनायें
जनता के दर्द को पहचानते है आप'
हर खबर को सटीकता से सामने लाते है आप'
हर हफ्ते पाठको को रहती है आप की दरकार'
तभी तो देवभुमि का मर्म कहलाते है आप"
सीमान्त की हर हलचल पर रहती है आपकी नजर'
विकाश के मुद्दे भी उठाती है आपकी खबर'
साहित्य व धर्म को भी देते हैं आप उचित स्थान'
खबरों के है आप सारथी और पत्रकारिता की शान"
एक साल में ही आप पाठको की बन गए हो पसंद'
क्योकि बेख़ौप व सटीक पत्रकारिता है आपका धर्म'
संचार के नए माध्यमो को अपनाते है आप,
फेसबुक के जरिये भी खबरों से रूबरू कराते हैं आप,
आप है आम जनता के सच्चे प्रवक्ता'
तभी तो आम जनता की आवाज बन जाते है आप"
सफलतम वर्ष गांठ पर है आपको बधाई'
जनता की कसौटी पर यूँ ही खरा उतरो,अब आप दिनेश भाई"
रचनाकार-- दीपक फुलेरा
देवभूमि का मर्म साप्ताहिक समाचार पत्र के सफलतम एक वर्ष पूर्ण करने पर मेरी
और से पुरे देव भूमि का मर्म परिवार को समर्पित काव्य रचना।
जनता के दर्द को पहचानते है आप'
हर खबर को सटीकता से सामने लाते है आप'
हर हफ्ते पाठको को रहती है आप की दरकार'
तभी तो देवभुमि का मर्म कहलाते है आप"
सीमान्त की हर हलचल पर रहती है आपकी नजर'
विकाश के मुद्दे भी उठाती है आपकी खबर'
साहित्य व धर्म को भी देते हैं आप उचित स्थान'
खबरों के है आप सारथी और पत्रकारिता की शान"
एक साल में ही आप पाठको की बन गए हो पसंद'
क्योकि बेख़ौप व सटीक पत्रकारिता है आपका धर्म'
संचार के नए माध्यमो को अपनाते है आप,
फेसबुक के जरिये भी खबरों से रूबरू कराते हैं आप,
आप है आम जनता के सच्चे प्रवक्ता'
तभी तो आम जनता की आवाज बन जाते है आप"
सफलतम वर्ष गांठ पर है आपको बधाई'
जनता की कसौटी पर यूँ ही खरा उतरो,अब आप दिनेश भाई"
रचनाकार-- दीपक फुलेरा
देवभूमि का मर्म साप्ताहिक समाचार पत्र के सफलतम एक वर्ष पूर्ण करने पर मेरी
और से पुरे देव भूमि का मर्म परिवार को समर्पित काव्य रचना।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment